ट्रैक्टर चलाकर किसानों से बात करने पहुंचे राहुल गांधी

29
226

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के अजमेर के पास रूपनगढ़ में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. किसानों से मुलाक़ात करने पहुंचे राहुल गांधी ऊँट गाड़ी पर भी बैठे और उन्होंने ट्रैक्टर भी चलाया. जिस वक्त राहुल ट्रैक्टर चला रहे थे उस वक्त उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बैठे थे.

रूपनगढ़ में ट्रैक्टर ट्रालियों को जोड़कर बनाए गए मंच से राहुल गांधी ने किसानों से संवाद किया. इस कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि कृषि देश का ऐसा बिजनेस है जिससे देश के चालीस प्रतिशत लोग जुड़े हैं लेकिन प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि यह बिजनेस उनके दो मित्रों के हाथों में चला जाए.

राहुल ने कहा कि नए कृषि क़ानून लागू हुए तो बेरोजगारी बढ़ेगी. भुखमरी और आत्महत्याएं बढ़ेंगी. राहुल गांधी ने कहा कि जब यह क़ानून किसानों के लिए हितकारी नहीं हैं तो सरकार को भी इन्हें रद्द कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : गुमशुदगी की एफआईआर भी नहीं लिखती लखनऊ पुलिस

यह भी पढ़ें : आखिर अपनी किडनी बेचने को क्यों मजबूर हो गया ये बस कंडक्टर

यह भी पढ़ें : अफगानी नागरिक ने रांची में खरीदी ज़मीन, हो गई रजिस्ट्री

यह भी पढ़ें : टैटू ने दिला दी रेप का इल्जाम झेल रहे शख्स को ज़मानत

किसान संवाद कार्यक्रम में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राहुल गांधी का किसानों ने गेहूं की बालियों से बना गुच्छ देकर सम्मानित किया. किसान संवाद स्थल पर हाइवे के किनारे हज़ारों की संख्या में ट्रैक्टर मौजूद थे. किसानों के लिए पीने का पानी का इंतजाम मिट्टी के मटकों में किया गया था. संवाद स्थल पर चारपाइयाँ डाली गई थीं. ग्रामीण परिवेश तैयार किया गया था.

Also read

29 COMMENTS

  1. Made in the Hawaiian Islands by Polynesians, it is played out all around by women, who wear astonishing pinnacle and skirts with lei structures. Ramon Kalchik

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here