कोरोना को लेकर हुई बैठक में पीएम मोदी ने दिये यह पांच सूत्र

0
131

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में कोरोना के तेज़ी से बढ़ने से निबटने और वैक्सीनेशन अभियान की रफ़्तार की समीक्षा की. इस बैठक में प्रधानमन्त्री ने कहा कि जन समुदाय की जागरूकता और उनकी भागीदारी से ही कोरोना को काबू में किया जा सकता है.

इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को पांच सूत्रीय प्लान बताया. इसमें कहा गया है कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड नियमों का पालन और वैक्सीनेशन को गंभीरता से लागू किया जाए तो इस बीमारी के प्रसार पर रोक लग सकती है.न इस सम्बन्ध में छह से 14 अप्रैल तक पूरे देश में अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सौ फीसदी लोगों के मास्क के इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के बारे में बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

यह भी पढ़ें : BJP का वादा : चुनाव जीते तो बंगाल में एनआरसी नहीं

यह भी पढ़ें : नहीं रहे मुलायम के बेहद करीबी भगवती बाबू

यह भी पढ़ें : हरिद्वार स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें

महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना के मद्देनज़र प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय दलों से महाराष्ट्र का दौरा करने को कहा है. देश में सिर्फ रविवार को 93 हज़ार 249 केस सामने आये हैं. सेष में अब तक करीब सवा करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज देश में कोरोना की वजह से 513 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here