आवारा कुत्ते की वजह से हुई थी पानीपत की लड़ाई

0
114

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. हरियाणा में एक जगह है पानीपत. पानीपत का ज़िक्र इतिहास में है. पानीपत की लड़ाई को कोर्स में पढ़ाया जाता है लेकिन बदले वक्त में पानीपत के हालात भी बदल गए हैं.

जिस ज़मीन को वीरों की ज़मीन के रूप में पहचाना जाता है. उस ज़मीन पर हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि एक आवारा कुत्ता इंसानी खून को बहाने का बहाना बन जाता है.

पानीपत के चांदनी बाग़ इलाके में एक महिला ने कुत्ते को झाडू से मार दिया तो इससे नाराज़ पड़ोसी ने उस महिला पर गंडासे से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी उंगली कट गई. शाम को महिला का पति और बेटे काम से वापस लौटे तो पानीपत की दूसरी लड़ाई शुरू हो गई. एक कुत्ते की वजह से हुए इस खूनी संघर्ष में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार चांदनी बाग़ की धूप सिंह कालोनी में गली का आवारा कुत्ता गली में गंदगी कर रहा था. इसी दौरान वहां रहने वाली सत्ती नाम की महिला ने कुत्ते को झाडू से मार दिया. कुत्ते को झाडू से मारे जाने से नाराज़ पड़ोसी ने अपने कई साथियों को बुलाकर महिला पर हमला बोल दिया. उसकी बेटी बचाने आयी तो उसे भी लाठी डंडों से मारा. इसी बीच महिला पर गंडासे से वार कर दिया. इससे उसकी उंगली कट गई. शोर हुआ तो हमलावर भाग गए.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के करीबी रहे इस शख्स ने किया ट्वीट बंगाल अपनी बेटी ही चाहता है

यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने अशोक गहलोत से आखिर क्यों कहा शुक्रिया

यह भी पढ़ें : पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव

शाम को महिला के परिवार के पुरुष सदस्य लौटे तो ज़बरदस्त बवाल हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों के मुताबिक़ कुछ लोगों पर तेज़ धारदार हथियारों से हमला किया गया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here