Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeकिसानों को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी को दी ये सलाह

किसानों को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी को दी ये सलाह

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. लम्बे समय से दिल्ली बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के मामले में आल इंडिया मजलिस इत्तेहाद-उल-मुसलेमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा है कि जिस तरह से उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अपने आवास पर मेजबानी की थी. उसी तरह से किसान नेताओं को भी अपने आवास पर बुलाएं और अपने हाथ से उन्हें चाय पिलायें तो बातचीत फिर से पटरी पर अ सकती है और हालात बेहतर हो सकते हैं.

ओवैसी ने कहा कि किसान लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे हैं. पीएम मोदी को चाहिए कि नए कृषि कानूनों को निरस्त कर दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बड़े दिल वाले बनें और किसानों के दर्द को समझें.

ओवैसी गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के सम्बन्ध में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसान दो महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली बार्डर पर कृषि क़ानून रद्द कराने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं.

ओवैसी की पार्टी गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है. चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे ओवैसी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री किसान नेताओं को अपने घर बुलाएं, उन्हें चाय पिलायें, बिस्कुट खिलाएं. उनसे कहें कि खुशी-खुशी जाओ हम कृषि क़ानून रद्द कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें : ग्लेशियर हादसे में सौ से ज्यादा लोग बहे, दस हज़ार प्रभावित

यह भी पढ़ें : नाव पर सवार होता है रेगिस्तान का जहाज़ तो दिलाता है आठ गुना कीमत

यह भी पढ़ें : नशे में डूबा था जो गाँव, वहां छा गई खुशहाली, जानिये कैसे?

ओवैसी ने कहा कि किसान हमें भोजन मुहैया कराने के लिए रात दिन मेहनत करता है. वह गरीब है, असहाय है. प्रधानमंत्री तो दावा करते हैं कि उन्होंने गरीबी देखी है. उन्होंने कहा कि जो खुद गरीब रहा है वह किसी असहाय के आंसू क्यों महसूस नहीं कर पा रहा है यह ताज्जुब की बात है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular