रंगदारी मामले में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पांच की तलाश में छापे

0
146

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. जांच के नाम पर नोयडा की एक कम्पनी से रंगदारी मांगने वाले पुलिसकर्मियों को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. इस मामले एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों की सरगर्मी से तलाश चल रही है.

साइबर सेल को यह शिकायत मिली कि उनकी कम्पनी में 10 फरवरी को कुछ लोग सादे कपड़ों में आये और खुद को साइबर सेल का पुलिसकर्मी बताकर कम्पनी के तीन कर्मचारियों को अपने साथ ले गए. इन तीन लोगों को छोड़ने के एवज़ में इन लोगों ने सात लाख रुपये की रंगदारी माँगी.

कम्पनी के लोगों ने जब इन पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर जोड़े तो मामला पांच लाख रुपये में तय हो गया. दो लाख रुपये तत्काल देकर तीनों लोगों को छुड़ा लिया गया. बाकी का तीन लाख रुपये बाद में देने की बात तय हो गई. बाक़ी के पैसे के लिए यह पुलिसकर्मी कम्पनी वालों को कानूनी कार्रवाई के लिए धमका रहे हैं.

पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे कम्पनी के अधिकारी ने बताया कि उसे बाकी के तीन लाख रुपये लेकर 14 फरवरी को नोयडा स्टेडियम बुलाया गया है. इस सूचना के बाद नोयडा पुलिस ने उसी दिन पैसे लेने आये दो लोगों को स्टेडियम से पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में साइबर सेल का सिपाही नितिन चौधरी भी था.

यह भी पढ़ें : आज़म खान की मुश्किलें बढ़ाने वाले डीएम को सीएम योगी का तोहफा

यह भी पढ़ें : दोबारा चुनाव जीतने वाले विधायकों की बेहिसाब बढ़ी है सम्पत्ति

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा बस हादसा, नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 42 की मौत

यह भी पढ़ें : भारत की इस मिसाइल से दुश्मन को संभलने का वक्त भी नहीं मिलेगा

पकड़े गए सिपाही ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कम्पनी में 10 फरवरी को साइबर थाना नोयडा के सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी गए थे. यही लोग कम्पनी के तीन लोगों को उठा ले गए थे. पुलिस अब इन पाँचों पुलिसकर्मियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here