अब दिल्ली में दिखेगा चारमीनार

0
83

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 20 में मिनी इण्डिया डेवलप करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण 200 एकड़ क्षेत्र में भारत वन्दना पार्क बनाने जा रहा है. इस पार्क की खासियत यह होगी कि इसमें हैदराबाद का चारमीनार, मुम्बई का गेट वे ऑफ़ इण्डिया और कोलकाता का हावड़ा ब्रिज देखने को मिलेगा.

यह आकर्षक प्रतिकृति बनाने के साथ-साथ उसके आसपास वैसा ही माहौल भी बनाया जाएगा. जब आप चारमीनार देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप हैदराबाद में खड़े हैं लेकिन जब आप गेट वे ऑफ़ इण्डिया देखेंगे तो खुद को मुम्बई में महसूस करेंगे. इस पार्क को केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय की अनुमति का इंतज़ार है.

यह भी पढ़ें : म्यांमार : सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग में 38 की मौत

यह भी पढ़ें : विधानसभा गेट पर चली गोली, दरोगा की मौत

यह भी पढ़ें : तो क्या किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है

यह भी पढ़ें : कमलनाथ अपनी फिटनेस का राज़ बताने को तैयार मगर …

दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुताबिक़ भारत वन्दन पार्क की डिजाइन कमल के फूल के आकार की होगी. इस पार्क में ध्यान केन्द्र भी होगा. वंदना सरोवर भी होगा. सांस्कृतिक केन्द्र, गार्डन और पार्क भी होगा. बच्चो के लिए बोटिंग ज़ोन भी बनाया जाएगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here