अवधनामा संवाददाता
मेडिकल कालेज में तीन शिफ्ट में लगाई गई लेखपालों की डियूटी
अयोध्या। (Ayodhya) जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 (कोरोना वायरस) वैश्विक महामारी के कारण जनपद में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्वि हो रही है तथा ऐसे मरीजों को कोविड चिकित्सालय के रूप में चिन्हित राजर्षि दशरथ स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, दर्शननगर में भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर भर्ती मरीजों के तीमारदार भी काफी संख्या में आ रहे है, जिनके द्वारा आइसोलेशन वार्ड में अनाधिकार प्रवेश करने की घटना संज्ञान में आयी है, तथा स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटनाएं भी कारित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चिकित्सालय में आवश्यक पुलिस बल तैनाती कर दी गयी है फिर भी चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित कराने के उद्देश्य से मेडिकल कालेज में तैनात किये गये अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह के स्थान पर राम शंकर अपर जिलाधिकारी (8923777001, 8299308189) को तैनात करते हुये इनके सहायतार्थ लेखपालों को अग्रिम आदेशों तक राउण्ड द क्लाॅक निम्नानुसार तैनात किया गया है।
दीपक गुप्ता लेखपाल सोहावल मो0नं0 9453148096 व सियाराम चैरसिया लेखपाल सदर मो0नं0 7379611038 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, आशाराम यादव लेखपाल सोहावल मो0नं0 9453177014 व सुरेन्द्र कुमार वर्मा लेखपाल सदर मो0नं0 8004244636 को अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक। राम सागर वर्मा लेखपाल सोहावल मो0नं0 9919413584 व फकीरे प्रसाद लेखपाल सदर मो0नं0 9936195731 को रात्रि 11 बजे से प्रातः 7 बजे तक डियुटी लगायी गयी है।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित अवधि में उपस्थित रहकर नामित उपजिलाधिकारी के निर्देशन में तैनात पुलिस बल के साथ समन्वय बनाये रखते हुये चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता को प्रतिकूल दृष्टि से देखा जायेगा।
Also read