Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeआर.के. चौधरी समेत कई नेता सपा के हुए, अखिलेश ने कहा 22...

आर.के. चौधरी समेत कई नेता सपा के हुए, अखिलेश ने कहा 22 में बनायेंगे सरकार

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी साल भर बाकी है मगर राजनीति के मौसम विज्ञानियों ने जनता की नब्ज़ को पढ़कर अपना नया ठिकाना तय करना शुरू कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थामकर यूपी का सियासी पारा चढ़ा दिया. समाजवादी पार्टी में इन नेताओं के जुड़ने से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व मंत्री आर.के.चौधरी समेत बहुजन समाज पार्टी के दो दर्जन और कांग्रेस के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री आर.के.चौधरी हालांकि कांग्रेस से सपा में आये हैं मगर उन्हें बहुजन समाज पार्टी का संस्थापक सदस्य माना जाता है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में आर.के.चौधरी के अलावा पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और पूर्व आईपीएस गुरबचन लाल समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी (सुल्तानपुर), पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह (वाराणसी), पूर्व विधायक विद्या चौधरी और पूर्व आईपीएस हरीश कुमार समेत कई नेताओं ने सपा ज्वाइन की.

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत में उठी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 55 हज़ार नौकरियों का रास्ता साफ़

यह भी पढ़ें : एंटी टैंक मिसाइल हेलिना परीक्षण के बाद वायुसेना में शामिल होने को तैयार

यह भी पढ़ें : डॉ.चन्द्र प्रकाश द्विवेदी को मिलेगा बी.एम.शाह पुरस्कार

शपथ गृहण समारोह में दूसरे दलों के नेताओं को शपथ दिलाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के दिन पूरे हो चुके हैं. हाथरस और उन्नाव समेत पूरे प्रदेश में बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं. किसानों के सामने सरकार ने संकट खड़ा कर दिया है. किसानों के सामने पहले फसल के दाम का संकट था, अब तो ज़मीन चले जाने का संकट खड़ा हो गया है. जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है. 2022 में समाजवादी पार्टी फिर से यूपी में सरकार बनायेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular