दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती को दो साल की सज़ा

0
194

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली की एक अदालत ने दो साल की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है.

सोमनाथ भारती पर इल्जाम है कि उन्होंने एम्स कर्मचारी से मारपीट की और सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाया. अदालत ने कहा है कि अगर भारती एक लाख रुपये जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन्हें एक महीने अतिरिक्त जेल में गुज़ारने होंगे.

एम्स कर्मचारी से मारपीट का आरोप सोमनाथ भारती समेत पांच लोगों पर था मगर चार लोग सबूत के अभाव में बरी हो गए. अदालत ने सोमनाथ भारती को भी बीस हज़ार रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दे दी गई है.

सोमनाथ भारती को हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सोमनाथ भारती के खिलाफ अमेठी और रायबरेली में केस दर्ज हुए थे. कई दिन जेल में बिताने के बाद सोमनाथ भारती ज़मानत पर रिहा होकर दिल्ली वापस गए हैं.

यह भी पढ़ें : मेरठ में स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी शुरू करेगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें : एयर एम्बूलेंस से लालू यादव दिल्ली एम्स में शिफ्ट

यह भी पढ़ें : भारत ने दिखाई दरियादिली तो WHO बोला शुक्रिया भारत

एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर जिला जज विनोद कुमार बरनवाल ने सोमनाथ भारती को दो ज़मानतदारों की ज़मानत और पचास हज़ार मुचलके पर ज़मानत मिली है मगर मुक़दमे का फैसला होने तक वह देश से बाहर नहीं जा सकते.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here