अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. झारखंड की राजधानी रांची को प्रदूषण से बचाने के लिए हर शनिवार को नो कार अभियान की शुरुआत की गई है. पहले शनिवार को झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी कार न इस्तेमाल करने का फैसला किया. वह साइकिल पर सवार होकर निकले तो उनके साथ नगर आयुक्त भी साइकिल पर सवार हो गए.
साइकिल पर सवार कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हफ्ते में एक दिन भी अगर अपने वाहन को छोड़ा तो आर्थिक फायदे के साथ ही पर्यावरण को साफ़ रखने में भी मदद मिलेगी.
जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार के साथ अपने घर से विधानसभा और वहां से मोराबादी मैदान का साइकिल से सफ़र कर करीब पन्द्रह किलोमीटर साइकिल चलाई.
यह भी पढ़ें : ममता के बंगाल में चार सांसदों पर बीजेपी ने लगाया दांव
यह भी पढ़ें : राकेश जैन के परिवार को केजरीवाल ने दिए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : सुहावने मौसम में बढ़ गयी पुस्तक प्रेमियों की भीड़
यह भी पढ़ें : फांसी का नाटक बन गया हकीकत, हो गई मौत
कृषि मंत्री ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा. वह हर शनिवार को साईकिल चलाएंगे. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी साइकिल अभियान का हिस्सा बनेंगे.