पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव

0
214

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. देश के पांच राज्यों के चुनाव का कार्यक्रम देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषित कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होगा. मतदान की प्रक्रिया 27 मार्च को शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगी. पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटों पर चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरा चरण पहली अप्रैल को, तीसरा चरण छह अप्रैल, चौथा चरण आठ अप्रैल, पांचवां चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवाँ चरण 26 अप्रैल और आठवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. मतगणना दो मई को की जायेगी.

असम में 126 सीटों पर चुनाव होना हैं. असम में 60 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं. असम में सत्ता बीजेपी के पास है. असम में तीन चरणों में 27 मार्च, पहली अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होगा.

केरल की 140 सीटों पर छह अप्रैल को चुनाव होना है. केरल में एलडीएफ की सरकार है. उसके पास 84 सीटें हैं. तमिलनाडु में 234 सीटों पर चुनाव है. एआईएडीएमके के पास 135 सीटें हैं. वहां छह अप्रैल को एक चरण में ही चुनाव होना है. पुडुचेरी में भी छह अप्रैल को ही चुनाव होना है. पुडुचेरी में हाल ही में नारायणसामी की सरकार गिरी है. सदन में बहुमत साबित न कर पाने की वजह से नारायणसामी ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

पांच राज्यों के चुनाव में पश्चिम बंगाल का चुनाव सबसे प्रतिष्ठा का चुनाव माना जा रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है. तृणमूल कांग्रेस के पास 211 सीटें हैं. तृणमूल को उखाड़ फेंकने का दावा करने वाली बीजेपी के पास महज़ तीन सीटें ही हैं. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. वहां आठ चरणों में वोट डाले जायेंगे. अकुं जीतेगा और सरकार बनाएगा यह दो मई को तय हो पायेगा.

यह भी पढ़ें : कोरोना गाइडलाइंस को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नयी तारीख

यह भी पढ़ें : आखिर क्या हुआ कि वी मार्ट पर बुरी तरह पीटा गया बावर्दी सिपाही

यह भी पढ़ें : यूपी की इस सीट से राबर्ट बाड्रा पर दांव लगाने जा रही है कांग्रेस

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने इस तरह से बोला मोदी सरकार पर हमला

पांच राज्यों में 18 करोड़ 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त न्र बताया कि चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जायेगी. कोरोना की वजह से मतदान केन्द्र बढ़ाए गए हैं. मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाया गया है. नामांकन की सुविधा ऑनलाइन दी जा रही है. सीसीटीवी की निगरानी में चुनाव होंगे. सभी मतदान केन्द्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here