अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पड़ोसी परिवार की महिलाओं द्वारा की गई मारपीट से हताश कांग्रेस नेता ओमिनेश सिन्हा ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कीटनाशक पीने से पहले ओनिमेश ने फेसबुक पर लिखा कि मैं जा रहा हूँ साथियों भोलेनाथ के पास अलविदा. मेरे जाने के बाद सत्य की जीत होगी.
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस वाले दिन ओनिमेश सिन्हा के साथ सर्किट हाउस में पड़ोसी परिवार के साथ विवाद हुआ था. इस दौरान उस परिवार की एक महिला ने ओनिमेश को तमाचा जड़ दिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद थे.
ओनिमेश कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव हैं. उनके पड़ोसी परिवार का इल्जाम है कि ओनिमेश उनकी बेटी की शादी नहीं होने देना चाहते. इसी वजह से उसने उनकी लड़की को रायपुर में रखा हुआ है. इस बारे में ओनिमेश का कहना है कि वह लड़की उसकी बहन है और वह बहन की मदद कर रहा है क्योंकि यह लोग लड़की की मर्जी के बगैर उसकी शादी विदेश में करना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के लोगों को यह बड़ी राहत देने जा रही है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : बिहार की सियासत में शाहनवाज़ के कद को लेकर सवाल
यह भी पढ़ें : सिद्धू का पलटवार : मैं राज खोलने पर आ गया तो बहुत कुछ खुलेगा
यह भी पढ़ें : एमपी के सबसे अमीर विधायक ने राम मन्दिर को दिया दिल खोलकर दान
कीटनाशक पीने की जानकारी मिलने के बाद ओनिमेश को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. डाक्टरों ने उनके शरीर से काफी ज़हर निकाल दिया है. वह आईसीयू में भर्ती है. डाक्टरों के मुताबिक़ ओनिमेश अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.