अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के बाद जिन्दा होती नज़र आ रही कांग्रेस को और ताकत देने के लिए बहुत जल्दी प्रियंका गांधी के पति राबर्ट बाड्रा की भी राजनीति में इंट्री हो सकती है. राबर्ट का ध्यान भी उत्तर प्रदेश की राजनीति पर ही है.
राजनीति में आने का संकेत हवा-हवाई नहीं है. यह बात खुद राबर्ट ने कही है. जयपुर के मोती डूंगरी मन्दिर में गणेश जी के दरबार में हाजिरी लगाने आये राबर्ट ने मीडिया को बताया कि सभी चाहते हैं कि मैं राजनीति में आऊँ. मनपसंद सीट के बारे में सवाल उठा तो राबर्ट ने कहा कि मुरादाबाद और गाज़ियाबाद दोनों जगह के लोग यह चाहते हैं कि मैं वहां से चुनाव लडूं.
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की नब्ज़ को बहुत अच्छी तरह से समझती हैं. वह यह भी जानती हैं कि अब राजनीति में हर वर्ग का ध्यान रखना होगा. मन्दिर को लेकर सियासत का माहौल यूपी में गर्म हो चुका है इसलिए वह इस एजेंडे पर भी निगाह गड़ाए हुए हैं.
इलाहाबाद में संगम में स्नान और वृन्दावन के मन्दिरों में माथा टेककर उन्होंने बीजेपी को सीधे तौर पर चुनौती पेश ही कर दी है साथ ही किसान पंचायतों में शिरकत कर सियासत का पारा काफी गर्म कर दिया है. किसान आन्दोलन के ज़रिये प्रियंका गांधी ने मुसलमानों, सिक्खों और जाटों के बीच एक साथ अपनी पैठ बना ली है.
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बने इस आयोग से धर्मेन्द्र मालिक ने दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने इस तरह से बोला मोदी सरकार पर हमला
यह भी पढ़ें : निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में केन्द्र और दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस
यह भी पढ़ें : उस कलम में ऐसा क्या है जो कोई भी विधायक उसे अपनाने को तैयार नहीं
प्रियंका गांधी कल 27 फरवरी को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच रही हैं. वह यहाँ रविदास जयन्ती के मौके पर गंगा किनारे उनके जन्मस्थान घासी टोला में बने रविदास मन्दिर का दर्शन करने जाएंगी. इस मौके पर वह देश भर के दलित संतों से मुलाक़ात करेंगी और प्रसाद ग्रहण करेंगी. प्रियंका इस मन्दिर में पहले भी आ चुकी हैं. इस नाते इलाके के दलित भी उत्साहित हैं.