Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeअहमद शाह अब्दाली के किरदार को लेकर अफगानिस्तान में फिल्म पानीपत का...

अहमद शाह अब्दाली के किरदार को लेकर अफगानिस्तान में फिल्म पानीपत का विरोध!

बॉलीवुड फिल्म पानीपत के ट्रेलर को लेकर अफगानिस्तान में बहस उठ खड़ी हुई है। ‘पानीपत’ के पोस्टर और ट्रेलर को लेकर अफगान सोशल मीडिया में लोगों के तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

 

पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त दुर्रानी साम्राज्य के संस्थापक अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें 1761 में अब्दाली की वफादार सेनाओं और भारत की मराठा सेनाओं के बीच हुई पानीपत की ऐतिहासिक लड़ाई के दौरान का घटनाक्रम दिखाया गया है।

अफगानिस्तान में हो रहा है विरोध
जिसे लेकर अफगानिस्तान में कुछ फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने भारतीय फिल्म निर्माताओं और प्रशासन को चेताया है कि अब्दाली के किरदार को नकारात्मक न दिखाएं।

आपको बता दें अब्दाली को अफगान सम्मान से ‘अहमद शाह बाबा’ कहते हैं। अब्दुल्लाह नूरी नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया, “डियर बॉलीवुड, मैं अफगानिस्तान से हूं और लाखों अन्य अफगानों की तरह बॉलीवुड का मुरीद हूं।

संजय दत्त मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। मुझे उम्मीद है कि पानीपत फिल्म में अहमद शाह दुर्रानी का कोई अपमान नहीं किया होगा।” खैर वहीं कई अन्य यूजर भी हैं जिनका मानना है कि फिल्म सभी चीजों का ध्यान रखा गया होगा। बता दें कि ‘पानीपत’ 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular