अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा में विधायकों ने सरकार से मांग की है कि सांप काटने से होने वाली मौतों के मामले में सरकार मरने वाले के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने इस मामले को सदन में उठाया तो सदन में मौजूद सभी विधायक इस मांग से सहमत दिखे.
पवन जायसवाल की इस मांग का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बाढ़ के दौरान सांप काटने से होने वाली मौतों के मामले में सरकार पहले से इसे आपदा मानकर मुआवजा देती रही है लेकिन सामान्य तौर पर सांप काटने से होने वाली मौतों के मामलों में मुआवजा देने की कभी परम्परा नहीं रही है.
यह भी पढ़ें : एमएलसी के नामों की घोषणा के साथ ही बिहार में मुखर हुए विरोध के स्वर
यह भी पढ़ें : फंदे से लटकी मिली बीजेपी सांसद की लाश
यह भी पढ़ें : 21 दिन में याचिका वापस लेकर देश से माफी मांगें वसीम रिजवी
यह भी पढ़ें : किताबों से मिलते हैं संस्कार
उप मुख्यमंत्री द्वारा इस मांग को खारिज किये जाने के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ. बीजेपी के नन्द किशोर यादव ने सरकार से कहा कि वह अपने फैसले पर फिर से सोचे. सरकार को चाहिए कि वह वन एवं पर्यावरण विभाग के अलावा आपदा विभाग के साथ बैठक कर विमर्श करे. सदन में हंगामा बढ़ा तो विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों को आपदा, वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ बैठक कर नतीजा निकालने का निर्देश दिया.