अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में मंडी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की दिल्ली स्थित आवास पर फंदे से लटकी लाश मिली है. सांसद का आवास दिल्ली के गोमती अपार्टमेंट में है. यह अपार्टमेंट राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने है. गेट तोड़कर पुलिस सांसद के मकान में दाखिल हो गई है. अन्दर फारेंसिक टीम जांच में लगी है.
वर्ष 2019 में मंडी से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर राम स्वरूप शर्मा संसद पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब चार लाख वोटों से हराया था. मंडी के इतिहास में इतने बड़े अंतर से चुनाव जीतने वाले राम स्वरूप शर्मा ने अगर आत्महत्या की है तो उसकी क्या वजह है इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है.
यह भी पढ़ें : 21 दिन में याचिका वापस लेकर देश से माफी मांगें वसीम रिजवी
यह भी पढ़ें : किताबों से मिलते हैं संस्कार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने दी योगी सरकार को बड़ी चुनौती
यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस इस एप को बनायेगी अपना सबसे कामयाब अस्त्र
जानकारी के अनुसार सांसद राम स्वरूप शर्मा रोजाना सुबह साढ़े छह बजे उठ जाते थे. आज वह नहीं उठे तो उनके पीए ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस ने आकर उनके घर का दरवाज़ा तोड़ा तो सांसद की लाश फंदे से झूल रही थी. पता चला है कि सांसद काफी दिन से बीमार थे. उनके कमरे में काफी दवाएं मिली हैं.