अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बीजेपी ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं. पश्चिम बंगाल पर बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस है. वहां उसने अपने चार सांसदों को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार दिया है.
बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की चंडीतारा सीट से बीजेपी ने अपने सांसद बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है. इसी तरह तारकेश्वर सीट से स्वपन दास गुप्ता, चुनपुड़ा सीट से लाकेट चटर्जी और दिनहाटा से निशीथ प्रमाणिक को मैदान में उतारा है.
तमिलनाडु में भी बीजेपी अपने लिए बेहतर अवसर तलाशने में लगी है. तमिलनाडु में हालांकि बीजेपी एनडीए के सहयोगी के रूप में मैदान में उतर रही है. इस राज्य में बीजेपी के 20 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. धारापुरम सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मैदान में उतरेंगे. बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता एच राजा करईकुडी से चुनाव लड़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के बाद बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस केरल पर है. केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 25 सीटें बीजेपी ने अपनी सहयोगी चार पार्टियों के लिए छोड़ दी हैं. केरल में मेट्रोमैन ई.श्रीधरन मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. केरल के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन कासरगोड की मंजेश्वर और पथानमथिट्टा की कोन्नी सीटों से उम्मीदवार होंगे.
यह भी पढ़ें : राकेश जैन के परिवार को केजरीवाल ने दिए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : सुहावने मौसम में बढ़ गयी पुस्तक प्रेमियों की भीड़
यह भी पढ़ें : फांसी का नाटक बन गया हकीकत, हो गई मौत
यह भी पढ़ें : पटरियों पर फिर दौड़ी बर्निंग ट्रेन
ई.श्रीधरन केरल की पलक्कड़ सीट से अपना भाग्य आजमाएंगे जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन नेमोम सीट से मैदान में हैं. असम में बीजेपी 92 सीटों पर मैदान में है. बाकी सीटों पर गठबंधन के सहयोगी मैदान में होंगे.