महिलाओं को प्लाज्मा देने के लिए अकील मंसूरी ने तोड़ दिया रोज़ा

0
225

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. राजस्थान के उदयपुर में अस्पताल में भर्ती तो महिलाओं को ए पॉजिटिव प्लाज्मा की सख्त ज़रूरत थी. अकील मंसूरी से इन महिलाओं की जान बचाने के लिए मदद माँगी गई तो अकील रोज़े से थे. अकील ने रक्तदान के लिए अपना रोज़ा तोड़ दिया. अकील इससे पहले भी 17 बार रक्तदान कर चुके हैं.

प्लाज्मा की ज़रूरत पूरी करने के लिए अकील ने रक्तदान के बाद कहा कि मैं रोज़ा अल्लाह की इबादत के लिए रखता हूँ. मेरा मज़हब जान बचाने को सबसे बड़ा मज़हब मानता है. मेरे लिए यह काम भी इबादत ही था. अकील ने बताया कि महिलायें आक्सीजन पर थीं, उनके पास इफ्तार तक इंतज़ार के लिए वक्त नहीं था.

यह भी पढ़ें : कोरोना के इलाज के लिए सीएम हेल्प लाइन से मिलने लगी मदद

यह भी पढ़ें : निजी मेडिकल कॉलेजों को अब बिना झंझट मिलेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

यह भी पढ़ें : 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू क्या खुला है क्या बंद

यह भी पढ़ें : रिहा होने के फ़ौरन बाद दीप सिद्धू फिर गिरफ्तार

अकील मंसूरी उदयपुर की एक ऐसी संस्था से जुड़े हैं जो ज़रूरतमंदों को रक्तदान करती है. उन्होंने कहा कि मैं खुद कोरोना महामारी से जूझ चुका हूँ. मुझे पता है कि इसमें कितनी दिक्कत होती है और इसमें प्लाज्मा कितनी अहमियत रखता है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here