Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeपाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला

पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ का पाठ्य पुस्तक निगम घोटाले के इल्जाम से घिर गया है. यह इल्जाम किसी और ने नहीं इसी निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने लगाया है. उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिये हैं. घोटाला 72 करोड़ का बताया जा रहा है.

पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि निगम के महाप्रबंधक रहे अशोक चतुर्वेदी ने नियमों को ताक पर रखकर 72 करोड़ रुपये का भुगतान बगैर चेक के कर दिया है. उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 के बीच हुए इस भुगतान में नियमों को दरकिनार कर दिया गया.

निगम के अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा प्रिंटर्स को बगैर काम कराये आठ करोड़ 20 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. इस मामले में ज़िम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी.

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि जांच में पता चला है कि ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को भी बगैर काम के भुगतान किया गया है. उन्होंने बताया कि नियमानुसार चेक वरिष्ठ प्रबंधक वित्त के हस्ताक्षर से जारी किये जाने चाहिए लेकिन सभी चेक महाप्रबंधक के हस्ताक्षर से जारी किये गए.

यह भी पढ़ें : रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

यह भी पढ़ें : कई पुलिस अधिकारियों की नाक में दम करेगी ये स्कार्पियो गाड़ी

यह भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक नियुक्त करने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार का जवाब तलब

यह भी पढ़ें : जालौन में 115 साल की बुज़ुर्ग महिला ने रचा इतिहास

जांच में कई हैरतंगेज़ जानकारियाँ सामने आयी हैं. निगम ने पहले तो मेसर्स रामराजा प्रिंटर्स एवं पब्लिशर्स रावांभाठा रायपुर को आठ करोड़ 20 लाख चार हज़ार 401 रुपये का भुगतान कर दिया. यह बात आडिट में पकड़ में आ गई तो निगम ने प्रकाशक को चिट्ठी लिखकर पूछा कि आपको जो भुगतान किया गया है वह किस मद में है. निगम के अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular