अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. कोविड वैक्सीनेशन का पहला राउंड पूरा होने के बाद बरेली के स्वास्थ्य विभाग ने सभी को चौंका दिया है. बरेली के स्वास्थ्य विभाग ने 26 हज़ार 292 स्वास्थ्य कर्मियों का डीटेल भेजा था लेकिन जांच हुई तो 1800 स्वास्थ्य कर्मियों का पता ही नहीं चला. 1800 कर्मचारियों के लापता हो जाने का मामला चौंकाने वाला है. यह लिस्ट में हुई गड़बड़ी है या फिर घोटाला. जांच के बाद ही साफ़ होगा.
यूपी सरकार ने सभी जिलों से स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट माँगी थी. बरेली से मिली सूची में 26 हज़ार 292 नाम थे. वैक्सीनेशन की लिस्ट सामने आयी तो बरेली टॉप फाइव का हिस्सा बन गया, लेकिन जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो 1800 स्वास्थ्यकर्मी लापता थे.
यह भी पढ़ें : हौंसलों की परवाज़ से जो आसमान को हरा दे वो है पद्मश्री कल्पना सरोज
यह भी पढ़ें : यूपी के 400 मदरसे SIT के रडार पर
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से सलमान खान को मिली बड़ी राहत
यह भी पढ़ें : यूपी के विधायकों को डिजीटल करने की तैयारी
वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट पर जब सवाल खड़े हो गए तो जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह ने हास्यास्पद जवाब तलाश लिया. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कई स्वास्थ्यकर्मियों के नाम कई बार अपलोड हो गए हों. या फिर यह भी हो सकता है कि कई स्वास्थ्यकर्मी लिस्ट में तो थे मगर वैक्सीनेशन के मानक न पूरे कर पाए हों.