Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeसताने लगा अखिलेश की हार का डर

सताने लगा अखिलेश की हार का डर

विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नतीजे आने से दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी की सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आजम खान गुस्से से बौखला गए हैं। जहां अखिलेश को एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भी अपनी पार्टी पर भरोसा है तो वहीं उन्हीं की पार्टी के मंत्री आजम खान को अपनी हार का अंदेशा लगने लगा है। सभी मीडिया चैनल्स के एग्जिट पोल देखने के बाद आजम खान ने यूपी के चुनावी नतीजे आने से पहले ही बयान देकर प्रदेश में हार का ठीकरा जनता पर फोड़ दिया है। आजम ने कहा है कि अगर राज्य में उनकी पार्टी हारती है तो इसके लिए अकेले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिम्मेदार नहीं होंगे। आजम के मुताबिक अखिलेश की हार हुई तो सबकी हार होगी। आजम खान ने कहा, अगर उप्र विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ता है तो इसका ठीकरा अखिलेश के सिर नहीं बल्कि जनता पर फोड़ा जाना चाहिए। बकौल आजम इस हार के लिए सपा के सहयोगी दल और खुद प्रदेश की जनता जिम्मेदार होगी। यहां तक कि आजम ने यह भी कह दिया कि अगर उनकी पार्टी हारी तो प्रदेश की जनता भुगतेगी।
बता दें कि इससे पहले आजम खान ने मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के बयान पर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि साधना को अपने बयानों के लिए दो दिन रुक जाना चाहिए था। चुनाव के आखिरी चरण से एक दिन पहले साधना गुप्ता के इस तरह के बयान पार्टी के लिए सही नहीं हैं। साधना ने यादव कुनबे और पार्टी में चल रही कलह पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव पर बयान दिए थे।

उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि अखिलेश बागी निकलेंगे। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में कहा था कि वह बहुत साल चुप रहीं, लेकिन अब वह चुप नहीं रहेंगी। उनका बहुत अपमान हुआ है, अब वह पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अखिलेश को उन्होंने हमेशा अपने बेटे की तरह माना है। साधना सपा के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं। हालांकि, साधना के बयान के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बयान देते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत का दावा किया था। गौरतलब है कि हालिया एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी सबसे आगे चल रही है, सपा दूसरे नंबर पर जबकि बीएसपी तीसरे पर चल रही है। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए किए गए एग्जिट पोल्‍स के अभी तक आए रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular