Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeवैदिक एकेडमी में संस्कृत क्लासेस का समापन

वैदिक एकेडमी में संस्कृत क्लासेस का समापन

वैदिक एकेडमी में संस्कृत क्लासेस का समापन
कानपुर महानगर।  संस्कुत शिक्षा खेत्र में आमूलचूल परिवर्तनसंस्कृत शिक्षा को बढावा देने के लिए सिविल लाइन्स कचहरी स्थित वैदिक एकेडमी में पिछले दस दिनों से चल रही संस्कृत सब्जेक्ट की क्लासेज का समापन किया गया।
इससे पूर्व हाईकोर्ट के एडवोकेट सरनाम सिंह राजावत द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापंण व दीप प्रजजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्कृत क्लासेज के समापन के अवसर पर होईकोर्ट के एडवोकेट सरनाम सिंह राजावत ने छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि संस्कृत देश की रजिस्टर्ड 22 भाषाओं में एक है। संस्कृत भाषा से ही हिन्दी व बंगाली तथा अन्य भाषाओं का उत्सर्जन हुआ है। संस्कृत बहुत सरल भाषा है और यह एक सकोरिंग सब्जेक्ट भी है। प्राचीन समय में इसी भाषा में विभिन्न विद्धानो ने बडी बडी उपाधियां हासिल कर भारत का गौरव बढाया है, इसलिए प्रतियोगिता के इस दौर में और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संस्कृत शिक्षा का अध्ययन किया जाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्रबंध निदेशक शालिनी राजावत, कुलदीप तिवारी, एडवोकेट धर्मेन्द्र कश्यप, शैलेन्द्र द्विवेदी, साहिल, गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
 सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular