Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeलोकतंत्र मुक्त कराना है तो प्रत्याशी की फोटो बने चुनाव-चिन्ह - अन्ना...

लोकतंत्र मुक्त कराना है तो प्रत्याशी की फोटो बने चुनाव-चिन्ह – अन्ना हजारे

लोकतंत्र मुक्त कराना है तो प्रत्याशी की फोटो बने चुनाव-चिन्ह – अन्ना हजारे
23 मार्च को दिल्ली में होगा आर पार का सत्याग्रह, लोकपाल किसान हित व् चुनाव सुधार हेतु

अन्ना हजारे के समक्ष कार्यकर्ताओं नें लिया शपथ “23 मार्च दिल्ली चलो” नारे के साथ

पहली बार वरिष्ठ समाजसेवी पद्मभूषण अन्ना हजारे लखनऊ आये, हवाई अड्डे पर पहुचे सैकड़ों समर्थकों ने अन्ना का स्वागत जोश के साथ नारों से किया | आगवानी करते हुए लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक श्री प्रताप चन्द्रा नें अन्ना हजारे जी को पुष्पगुच्छ भेट करके लखनऊ में स्वागत किया |

हवाई अड्डे से सैकड़ों दुपहिया वाहन में युवा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल कर वरिष्ठ समाजसेवी पद्मभूषण अन्ना हजारे के काफिले को सदरौना स्थित मान्यवर काशीराम शहरी आवास कालोनी ले गए जहाँ अन्ना हजारे जी नें हजारों कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया|

वरिष्ठ समाजसेवी श्री अन्ना हजारे नें संबोधित करते हुए कहा कि लोकपाल, किसान समस्या और चुनाव सुधार के लिए दिल्ली में 23 मार्च से सत्याग्रह करेंगे | सत्याग्रह हेतु जन जागरण के मकसद से पूरे देश में कार्यकर्ताओं और जनता से मिलकर इन विषयों को बता रहे हैं इसी के तहत आज राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच आये हैं |

श्री अन्ना हजारे नें कहा कि लोकतंत्र को मुक्त कराना है तो ईवीएम् मतपत्र पर प्रत्याशी की फोटो को ही चुनाव चिन्ह बनाया जाये जिससे न सिर्फ चुनाव चिन्हों की नीलामी बंद होगी बल्कि प्रत्याशी चुनाव जीतनें के बाद भी जनता के बीच रहनें को बाध्य होगा क्यूंकि आगे भी वोट उसे अपनें चेहरे को पहचान करानें से ही मिलेगा, इससे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा |

नोटा को राईट टू रिजेक्ट की पावर देने और वोटों की गिनती टोटलाईजर मशीन से गिनती हो जिससे लोकतंत्र को प्रभावी बनाया जा सके | चुनावी प्रणाली में सुधार के बिना न तो राजनीतिक भ्रष्टाचार पे लगाम लग सकेगी और न ही जनहित में कार्य होगा क्यूंकि संविधान में पक्ष और पार्टी न होनें के बावजूद चुनावी खामी के कारण ही जनता की सरकार बनने के बजाये दल की सरकार बनती है इसीलिए सरकारें जनहित के बजाये दलहित में काम करती हैं |

कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता श्री एम एल गुप्ता और लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन समिति लखनऊ की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष श्रीमती कान्ति पाण्डेय नें कार्यकर्ताओं को संबोधित किया |

https://www.youtube.com/watch?v=PBLx74WM1t8


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular