Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeलखनऊ चिड़ियाघर में सुरक्षा को लेकर हुई वर्कशाप

लखनऊ चिड़ियाघर में सुरक्षा को लेकर हुई वर्कशाप

SATEESH SANGAM——- 

लखनऊ चिड़ियाघर में सुरक्षा को लेकर हुई वर्कशाप

लखनऊ चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल को लेकर एक वर्कशाप हुई जिसमें वालेन्टियर को सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई और सुरक्षा के लिए वालेन्टियर भी बढ़ाये गये जिससे जानवरों की किसी भी प्रकार से सुरक्षा में चूक न हो जाए।


लखनऊ प्राणी उद्यान के डायरेक्टर पशु चिकित्सक डॉ उत्कर्प शुक्ला ने वर्कशाप में मौजूद सभी वालेन्टियर को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से चिड़ियाघर में जानवरों की देखभाल को नजरअन्दाज किया जा रहा है जिसकी वजह से आय दिन जानवरों को चोट लगने की वजह से विमारियों में उल्लझना पड़ रहा है।
आप को बता दे कि आय दिन देश के विभिन्न चिड़ियाघर में जानवरों की मौत बढ़ोतरी हुई जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा में कमी अगर इसी तरह चिड़ियाघरों की सुरक्षा में बदलाव नहीं किया गया तो ऐसे ही जानवरों की मौते होती रहेंगी। इसी सुरक्षा को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर में वालेन्टियर की मौजूदगी में वर्कशाप हुई

आगे बताया कि आज कि वर्कशाप खास कर चिडि़याघर घर में मौजूद जानवरों के बारे में जानकारी देना है तथा उनकी सुरक्षा के लिए वालेन्टियर में बढ़ोतरी है जिसकी वजह से जानवरों को किसी भी प्रकार से हानि न पहुच जाए।

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular