Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeमुस्लिम इलाकों में हिन्दू और मंदिर दोनों सुरक्षित : राम गोविन्द 

मुस्लिम इलाकों में हिन्दू और मंदिर दोनों सुरक्षित : राम गोविन्द 

कासगंज : मुस्लिम इलाकों में हिन्दू और मंदिर दोनों सुरक्षित : राम गोविन्द
विधान सभा में कासगंज मामले पर विपक्ष ने की न्यायिक जाँच की मांग
उत्तरदेश विधान  सभा सत्र के दूसरे दिन आज विवक्ष के द्वारा उठाय  गए कासगंज मुद्दे की गूँज के चलते बाधित हुआ। समाजवादी पार्टी और बसपा ने उच्च न्यायलय  के जज से कासंगज मामले  की जांच कराने की मांग की। समाजवादी पार्टी  के सदस्यों के वैल में आ जाने और वहीँ धरने पर बैठ जाने के  कारण  सीकर ह्रदय नारायण ने कार्रवाई दो बार स्थगित की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की कासगंज में मुस्लिम इलाकों में हिन्दू और मंदिर दोनों सुरक्षित हैं सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ ही पुलिस कार्रवाई कर रही।
नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने आज  सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कासगंज के मामले पर चर्चा की मांग की विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल के बाद ग्राहयता  के आधार पर चर्चा की बात कही रामगोविंद चौधरी ने सदन में कासगंज मामले में एकतरफा मुसलमानों के खिलाफ कार्यवाही बताया उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में मुसलमानों की दुकानों मैं आग और तोड़फोड़ की जा रही थी चौधरी ने कहा कि यह पूर्वनियोजित था जब मुसलमान वहां पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे तो ऐसे में भगवा के साथ तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे लोगों ने वहां पर माहौल खराब कराने की कोशिश की उन्होंने CD दिखाते हुए दावा किया कि इसमें पूरा प्रकरण है श्री चौधरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने मुसलमानों पर हमला किया उन्होंने मुद्दे को उठाते हुए कहा पुलिस का तांडव भी जारी था आगे आगे पुलिस चल रही थी पीछे पीछे लोग मुसलमानों की दुकानें जलाते चल रहे थे घरों में पुलिस ने घुस कर महलाओं के साथ बदसलूकी की निर्दोष लोगों को पकड़ा जा रहा है मस्जिद में आग लगा दी गई जबकि मुस्लिम इलाकों के मंदिर और वहां पर रहने वाले हिंदू सुरक्षित हैं उन्होंने कहा आजादी की जंग में हिंदू मुसलमान ने मिलकर जंग लड़ी फांसी चढ़े गोली खाई जेल गए आज हालात खराब किए जा रहे हैं उन्होंने विधानसभा में उनके वक्त के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों के हंगामे प्रकार की इसी से अंदाजा लगा लें कि कासगंज में कैसे हालात रहे होंगे संविधान में सभी धर्म के लोगों को समान अधिकार दिए गए हैं श्री चौधरी ने काकी कासगंज मामले की उच्च न्यायालय के मौजूदा जज से जांच करा ली जाए सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा सदन में बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि यह सरकार कहती है कि उनके राज में दंगे नहीं हुए जबकि गृह मंत्री का बयान है कि 2017 में 822 दंगे देश में हुए जिसमें से 195 उत्तर प्रदेश में हुए श्री वर्मा ने कहा की कासगंज में 144 की धारा लागू होने की बात कही जा रही है ऐसे में एक एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन चार चार लोग भगवा झंडा तिरंगा के साथ लेकर चल रहे थे यह कौन से कानून का राज है एक वर्ग विशेष के लोगों को चिन्हित कर निशाना बनाया जा रहा है पुलिस में दुकान चलाने में संलिप्त दिख रही है यह पूरी साजिश 2019 के चुनाव में बीजेपी के समर्थन में माहौल तैयार करने की दृष्टि से है उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के द्वारा लाई गई CD को देख ले साफ हो जाएगा कि कौन क्या कर रहा था उन्होंने भी उच्च न्यायालय के जज से कासगंज मामले की जांच कराने की मांग की जबकि समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल ने इस मामले में सीबीआई जांच मुतालबा किया संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहां की सरकार हर नागरिक का सम्मान और धार्मिक आस्था का सम्मान करती है वह किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती उन्होंने कहा कि कासगंज में जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है तिरंगा यात्रा वहां परंपरागत तरीके से निकाली जाती थी इस बार कुछ लोगों ने बंडू नगर चौराहे पर कुर्सी मेज लगाकर रास्ता औरत करने का प्रयास किया क्योंकि प्रशासन पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त था इसलिए जब तिरंगा यात्रा वालों ने रास्ता मांगा तो रास्ता दे दिया गया सांप्रदायिक तनाव नहीं था यात्रा रोकने पर वाद विवाद बढ़ा उन्होंने कहा चंदन की मृत्यु से सभी को दुख है कासगंज में जो कुछ हुआ वह घटना का रिएक्शन था उन्होंने कहा 144 25 जनवरी से लागू थी विपक्ष का आरोप गलत है पुलिस ने किसी को कोई पैसा नहीं दिया श्री खन्ना ने कहा क्योंकि आरोपी दूसरे घट समुदाय के थे इसलिए ऐसी बातें हो रही है इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय की बैठक कर मामले को शांत करने का प्रयास भी किया गया जिस मस्जिद में आगजनी की बात की जा रही है वहां का मुकदमा दर्ज कर शहीद खान को जांच की जिम्मेदारी दी गई है इस मामले में चर्चा ना तेरा जाने से नाराज समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गए विधानसभा अध्यक्ष के समझाए जानने के बाद भी हंगामा को देख अध्यक्ष ने कार्यवाही को दो बार स्थगित किया .
इससे पूर्व हुकुम सिंह समेत १३ पूर्व विधायकों और दो पूर्व राजयपाल टी वी राजेश्वर और बी एल जोशी के निधन की सुचना स्पीकर ने दी जिनको श्रद्धांजलि सदन ने दी।
—————————————————————————————————————
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular