Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeबेटे जय शाह को लेकर चल रहे विवाद पर पहली बार बीजेपी अध्यक्ष...

बेटे जय शाह को लेकर चल रहे विवाद पर पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान

join us-9918956492—————
बेटे जय शाह को लेकर चल रहे विवाद पर पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान आया है. इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अमित शाह ने बेटे का बचाव किया है. इस मामले पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष लगातार हमलावर है.

अमित शाह ने कहा कि जो भी लेन देन हुआ सब बैंक और चेक के जरिए हुआ है. उन्होंने कहा, ”ये पूरी तरह से कमोडिटी एक्सपोर्ट का बिजनेस है. इसमें टर्नओवर ज्यादा होता है और मुनाफा कम होता है. चावल, मक्का और तिलहन को आयात किया है और धनिया का निर्यात किया है.”

टर्नओवर बता रहे लेकिन नुकसान नहीं बता रहे
अमित शाह ने आगे कहा, ”अस्सी करोड़ का टर्नओवर हुआ ये तो बता रहे हैं लेकिन कितना नुकसान हुआ ये कोई नहीं बताता. अस्सी करोड़ के टर्नओवर के बाद 1.5 करोड़ का नुकसान भी हुआ. तो फिर कहां मनी लॉन्ड्रिंग हुई. सारा लेनदेन बैंक और चेक के माध्यम से हुआ और सारा ट्रांजेक्शन एक्सपोर्ट का है.”

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पर आजादी के बाद भ्रष्टाचार के कितने आरोप लगे लेकिन क्या कांग्रेस ने कभी मानहानि का मुकदमा किया ? अगर नहीं किया तो इतनी हिम्मत क्यों नहीं हुई? जय ने आपराधिक मानहानि और मुकदमा भी किया है. आरोप लगाने वाले जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन हमने खुद जांच को निमंत्रण दिया है. आरोप लगाने वाले कोर्ट में सबूत लेकर आएं. जय शाह की कंपनी ने एक रुपये का भी बिजनेस सरकार के साथ नहीं किया है, ना ही एक रुपये का सरकारी ठेका लिया और ना ही एक रुपये की जमीन सरकार से ली है.”

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular