Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeपुलिस की लापरवाही से मृतिका की गई जान

पुलिस की लापरवाही से मृतिका की गई जान

मथुरा, मृतका अंजू के हत्यारों का पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक सुराग एवं गिरफ्तारी ना करने पर पीड़ित परिवार के लोगों ने आक्रोशित होकर चौकी डीग गेट पर जाम लगाकर अंजू को न्याय दिलाने  के लिए प्रदर्शन किया|

पुलिस प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मोहल्ला गली अहेरियान डीग गेट निवासी श्री चंद्र फलों की दुकान करते हैं उनकी बेटी अंजू उम्र लगभग 20 वर्ष के आर डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी परिवार जनों ने बताया अंजू रविवार दोपहर करीब 11:30 बजे घर से किताब लेने जाने के लिए कह कर गई थी लेकिन काफी देर तक अंजू घर नहीं लौटी तो अंजू की बड़ी बहन अनीता ने उसे फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ काफी समय तक अंजू के घर न लौटने पर परिवार वाले हैरत में हो गए और तलाश मैं जुट गए काफी तलाश करने के बाद पीड़ित परिवार डीग गेट चौकी इंचार्ज के पास पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन इंचार्ज ने  थाना गोविंद नगर के लिए बोल दिया जब पीड़ित परिवार निराश होकर थाने में पहुंचे वहां जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की कहा 48 घंटे बाद रिपोर्ट लिखी जाएगी कहां तुम्हारी लड़की समझदार है कहीं चली गई होगी वापस आ जाएगी|

इसी दौरान मंगलवार को सुबह महादेव घाट पर एक युवती का शव मिलने की जानकारी पर अंजू के परिवार वाले पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त अपनी बेटी अंजू के रूप में कर ली उस दौरान अंजू के पिता ने जैसे ही अपनी बेटी के शव को देख कर रस खाकर गिर गए इसी दौरान अंजू के परिवार जनों में दुख का सैलाब उमड़ पड़ा आक्रोशित पीडित परिवार के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया और जाम लगाया मौके पर पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया मृतिका के परिवार जनों का कहना था अगर पुलिस लापरवाही नहीं बरती तो आज हमारी बेटी की लाश नहीं मिलती इसके बाबजूद हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर एवं उचित कार्रवाई न करने पर बुधवार को चौकी डीग गेट पर मृतक के परिवार जनों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया मृतिका के परिवारजन इस बात से भी नाराज थे पुलिस ने 3 मुलजिमों को गिरफ्तार किया है वह पूर्व मामले में हैं लेकिन एस ओ गोविंद नगर ने बताया यह मुलजिम अंजू के केस में वांछित हैं मौके पर पहुंचे प्रशासन के आला अधिकारी SP सिटी एवं सिटी मजिस्ट्रेट आदि ने आश्वासन दिया कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और स्पष्ट रूप से हत्यारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवधनामा से मथुरा जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular