Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeनिगोहा में बच्चों को यातायात के गुण बताये

निगोहा में बच्चों को यातायात के गुण बताये

निगोहा में बच्चो को यातायात के गुण बताये
मोहनलालगंज।निगोहा में बुधवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निगोहां के इस्पेक्टर निगोहां ने अपनी पुलिस टीम के साथ शहीद कैप्टन मनोज पांडेय स्कूल पहुंचे जहां स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमो से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया। बच्चों को सड़क पर चलने के नियम व तरीकों से अवगत कराया। इस्पेक्टर चैंपियन लाल ने बताया कि आये दिन सड़को पर वाहनों की तादाद बढ़ती जा रही है ऐसे में जरा सी चूक में ही घटना हो जाती है। आए दिन सड़क दुर्घटनाये बढ़ रही है।
बच्चों को बताते हुए कहा कि हमे सड़क में चलने के दौरान व सड़क पार करते समय चौकन्ना रहना चाहिए और सड़क को देख सुनकर पार करना चाहिए। वहीं इस दौरानबच्चों को कार व बाइक नियमानुसार हेलमेट, व कार बेल्ट लगाकर ही चलें व गलत दिशा में कतई न चले।आदि के तरह के नियमो को समझाते हुए बच्चों को जागरूक किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular