Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeMarqueeचेकिंग अभियान के दौरान बाइक चालक ने टैफिक आरक्षी को ठोका 

चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चालक ने टैफिक आरक्षी को ठोका 

लखनऊ। राजधानी में आज सुबह हेलमेट व सीट बेल्‍ट चेकिंग अभियान चल रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार ने ट्रैफिक आरक्षी राजेश सिंह को टक्कर मार दी। घायल आरक्षी को सिविल अस्‍पताल भेजा गया है। गोमतीनगर के सामाजिक प्रतीक स्थल पर सुबह से हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान सरोजनीनगर निवासी सौंदर्य मरीन ड्राइव के पास बहुत तेजी आ रहा था।

सिपाही जब उसको रोकने के लिए आगे बढ़ा तो युवक की बाइक की स्पीड तेज होने के कारण वह रोक नहीं पाया और उसने सिपाही को टक्‍कर मार दी, जिससे सिपाही घायल हो गया। सिपाही को तुरंत सिविल अस्‍पताल ले जाया गया। वहीं, उस युवक को पकड़ने के साथ ही उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है। 

यह चेकिंग अभियान एसएसपी ट्रैफिक के आदेश पर चल रहा था। इसका मकसद यह था कि स्टंटबाजी करने वाले युवकों को रोका जा सके और उनके वाहन का चालान या गाड़ी सीज की जा सके। एसएसपी के आदेश पर प्रेमशंकर शाही ने चेकिंग अभियान शुरू किया। इसके अलावा कोई भी युवक भाग न सके इसके लिए जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर 1090 तक हर चौराहे पर पुलिस का पहरा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular