Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeआंधी के बाद से वापस नहीं लौटी बिजली

आंधी के बाद से वापस नहीं लौटी बिजली

एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप
आँधी के बाद से वापिस नही लौटी बिजली
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के दर्जन भर गाँव मे शुक्रवार 30 मार्च को तेज़ रफ़्तार से धूल भारी आधी आई । तब से आज तक क्षेत्र के दर्जनों गाँव में बिजली गुल है और लोग बिजली के लिए तरस रहे है। जबकि योगी सरकार के जिला जौनपुर व आज़मगढ़ के इकलौते मंत्री गिरीशचन्द्र यादव जिनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गांव सब आते है।
 लेकिन उसी विधानसभा के  दर्जनों गांव अँधेरे में आस लिए बैठे लोग बिजली आने का इन्तजार कर रहे है। इसे विद्युत विभाग की लापरवाही मानी जाय या सरकार की कमी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जैगहा, बीबीपुर, पोरई खुर्द,पोरई कलाँ, अब्बोपुर, लखमापुर, बरंगी, सोंगर, मुस्तफाबाद, भदैला,आदि जैसे दर्जनों गांव में बीते शुक्रवार की शाम तेज़ रफ़्तार से आई आधी तूफ़ान से विद्युत् व्यवस्था चरमरा गई है। जो आज तक व्यवस्थित नही हो पाई है। जिसको न तो कोई नेता न ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही  दे रहा है। जिससे उक्त ग्रामवासी अंधेरो में रात बिताने को विवश है। बड़े मज़े की बात ये रही कि अभी दो दिन पूर्व पड़ोस गांव में जिले के इकलौते मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने एक कार्यक्रम में लाव लश्कर से आये और खूब जमकर वाह वाही लूटे और चले गये। जिसका ध्यान भी नही दिया और न तो इसके बारे कोई बताया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है कि राज्य मंत्री के क्षेत्र का ये हाल है तो अन्य क्षेत्रो की बात ही अलग है। ऐसे में अँधेरे में रह रहे उक्त गांव वासी सरकार सहित अधिकारियो को कोसते नज़र आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो पर्याप्त मात्रा में मिट्टी का तेल मिल जाता था। जिससे बिजली न रहने पर लालटेन, ढिबरी जला कर उजाला करके काम चला लेता था लेकिन आज ये नौबत है की पर्याप्त मात्रा में न तो बिजली ही मिल पा रही है न तो मिट्टी का तेल जिससे अंधेरे में रात गुजारने के लिए उक्त ग्रामवासी विवश है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0 खेतासराय सुनील कुमार से पूछने जाने पर बताया कि स्टॉप की कमी की वजह से काम नही हो रहा है। कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही ठीक कर लिया जायेगा।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular