Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeमोहनलालगंज तहसील में पांच दिनों से चल रहा भाकियू की धरना समाप्त

मोहनलालगंज तहसील में पांच दिनों से चल रहा भाकियू की धरना समाप्त

JOIN US-9918956492———————————————–
मोहनलालगंज तहसील में पांच दिनों से चल रहा भाकियू की धरना समाप्त
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज तहसील में विगत पांच दिनों से भाकियू राजू गुप्ता गुट द्वारा अपनी 115 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे जो आज एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया।
मोहनलालगंज तहसील में पिछले 29 जनवरी को भारतीय किसानू यूनियन के राजू गुप्ता गुट के नेतृत्व करते हुये शारदा पटेल धरना पर अपने सैकडों समर्थकों के साथ बैठे हुये थे। बताते चले कि पिछले 29 तारीख से लगातार धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं को उपजिलाधिकारी द्वारा बराबर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जा रहा था किन्तु भाकिूय को यह राजूगुप्ता गुट ने अपने 115 सूत्रीय मांगों को प्रगति की शर्त पर धरना समाप्त करने की बात कही थी। जिस पर उपजिलाधिकारी चन्दन कुमार पटेल व क्षेत्राधिकारी राज कुमार शुक्ला, तहसीलदार शंभू शरण तथा इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने आज तीसरी बार पुनः धरना स्थल पर जाकर पटटा धारकों को खतौनी पर अंकित असंक्रमणीय भूमि से संक्रमणीय भूमि में परिवर्तन समेत कई मांगों को पूरा करने के बाद अपने शेष मांगों पर त्वरित कार्यवाही के साथ उन्हें पूरा करने का आश्वान दिया। जिसके बाद भाकियू राजगुप्ता गुट द्वारा आज तहसील परिसर अपना धरना समाप्त कर लिया गया।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट————
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular