Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeमानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा देगा अन्त्योदय अध्ययन केंद्र

मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा देगा अन्त्योदय अध्ययन केंद्र

मथुरा वृंदावन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतवर्ष की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानवतावाद जैसी प्रगतिशील विचाराधारा दी। एकात्म मानवतावाद एक ऐसी अवधारणा है, जिसके केंद्र में व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज, समाज से राष्ट्र, राष्ट्र से अखिल ब्रह्मांड समाहित है।

यह विचारक केशवधाम में शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्ययन केंद्र के भूमि पूजन में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने व्यक्त किए। कहा समस्त ब्रह्मांड का कल्याण तभी संभव है, जब समाज के अंतिम घटक यानि मनुष्य का कल्याण हो, समाज के दबे, कुचले, उपेक्षित असहाय, निराश्रित तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जब तक उदय नहीं होगा, जब तक व्यक्ति परिवार, समाज, राष्ट्र का कल्याण संभव नहीं। भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व आगरा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कहा इस पूरे प्रकल्प की कल्पना का श्रेय दिनेशजी एवं राकेशजी को जाता है।

उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों ने गरीबी हटाओ का नारा तो बहुत दिया। मगर, जमीनी स्तर पर काम नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दीनदयाल के अंत्योदय को एक संकल्प के रूप में लिया है और उसी को लेकर कार्य को गति दी जा रही है। इस मौके पर मुकेश आर्य बंधू मेयर नगर निगम, नारायण दास अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर जीएलए यूनिवर्सिटी, ब्रज क्षेत्र प्रभारी जहीर अब्बास जैदी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अल्तामूल निजाम आदि मौजूद थे।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o

शहीद कुरैशी की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular