Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeकीमती मोबाइल फोन वापस कर पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

कीमती मोबाइल फोन वापस कर पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की

कीमती मोबाइल फोन वापस कर पुलिस कर्मी ने ईमानदारी की मिशाल पेश की
मोहनलालगंज।अक्सर लोग खाकी वर्दी पर लोग सवाल उठाते हैं लेकिन कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी होते हैं जो खाकी को दाग दार कर देते हैं,जिनके कारण पूरे पुलिस विभाग पर लोग तमाम तरह के सवाल खडे कर देते हैं।
लेकिन मोहनलालगंज कोतवाली मे तैनात एक पुलिस कर्मी ईमानदारी की मिशाल पेश की है,आपको बताते चले  मोहनलालगंज कस्बे मे गोसाईगंज तिराहे पर कीमती एन्ड्रोएड स्मार्ट्फ़ोन पडा मिला ।लेकिन ईमानदार पुलिस कर्मी अजय शुक्ला ने कीमती   स्मार्ट्फ़ोन से कान्टेक्ट नम्बर मिलाकर उनके घर वालो को सूचना दी सूचना पाकर मोबाइल फोन मालिक कोतवाली मोहनलालगंज पहुंच कर उस पुलिस कर्मी से मिलकर अपना फोन वापस लिया फोन पाकर खुशी का ठिकाना न रहा मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार निवासी राघव पुर बछरांवा रायबरेली लखनऊ से अपने घर वापस जा रहा था तभी उसकी जेब से मोबाइल फोन गोसाईगंज तिराहे गिर गया था तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की नजर उस मोबाइल फोन पर पडी तो उसको उठाकर इधर-उधर लोगो से पूछने लगा कि किसी का मोबाइल तो नही गिरा जब किसी से जानकारी नही हो पायी तो उसने उस मोबाइल पर सेफ नम्बरों पर फोन कर पूरी बात बताई तब फोन मालिक पुलिस कर्मी से फोन वापस लेकर जमकर प्रशंसा की और स्थानीय लोगो खूब सराहा इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular