मटेरा की जनता सहित मरीजों स्कूलों के बच्चों को होती है समस्या
बहराइच। मटेरा विधानसभा की विधायिका मारिया शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों को जल्द निर्माण करवाए जाने की मांग विधानसभा में उठाकर सड़कों को मरम्मत कराए जाने का बजट दिए जाने की बात कही जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी दिखाई पड़ी है।
विधानसभा में पहली बार बोलते हुए मारिया शाह ने कहा कि हमारी विधानसभा काफी पिछड़ी हुई है पिछले छह सात वर्षों से सड़कों पर कोई कार्य नहीं हुआ है सड़कों की हालत बहुत खराब है जिसके कारण मरीजों से साथ साथ स्कूल आने जाने में बच्चों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो चिंता का विषय है जो जनहित के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है।सड़कों का नाम लेते हुए उन्होंने बताया कि बुलबुल नवाज़ संपर्क मार्ग भगतापुर ग़ुरचाही इमाम नगर मंगलपुरवा किशुनपुरवा तथा नानपारा नवाबगंज मार्ग से केवलपुर सहित अनेकों सड़के काफी जर्जर हो चुकी है जिसके मरम्मत के लिए बजट में इसको भी शामिल करके आमजन की इस समस्या से छुटकारा दिलवाए जाने की बात कही।
Also read