नई थ्योरी से रुबरु होंगे दर्शक फरवरी में रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन-2’, 5

0
121

 

मुंबई| (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत वेब सीरीज ( web series)

‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) 2019 में रिलीज हुई थी, जो दर्शकों ( Audience) को खास पसंद आई थी| सीरीज में श्रीकांत तिवारी (Shrikant Tiwari) की भूमिका निभाकर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee )ने तहलका मचा दिया था| सीरीज में मनोज बाजपेयी  (Manoj Bajpayee ) ने थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASC) में एक वरिष्ठ विश्लेषक (Senior Analyst ) की भूमिका निभाई थी जो देश (Country )को एक बड़े हमले से बचाने की हर संभव (possible) कोशिश करता है|

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को हाल ही में ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के लिए क्रिटिक्स चॉइस शॉर्ट्स  (Critics’ Choice Shorts ) और सीरीज़ अवार्ड्स (Series awards) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (best Actor ) के अवार्ड  ( award) से सम्मानित (Honored ) किया गया| इस सीरीज को 2019 की सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (Best web series) माना गया| राज निदिमोरु  (Raj Nidimoru )और कृष्णा डीके (Krishna DK) के लिए बेस्ट वेब सीरीज (Best web series)और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक  (Best director) के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfare Awards)  मिला|

जिसे भी ये शो याद होगा वो बता सकता है कि दिल्ली (Delhi) को केमिकल अटैक (Chemical attack) के खतरे से बचाने के साथ ये सीरीज खत्म हुआ था|  अब जब 12 फरवरी (12 February) को ‘द फैमिली मैन-2’ (The Family Man-2) रिलीज होने वाली है तो कई अनसुलझे  (Unresolved ) सवाल दर्शकों (Audience) के दिमाग में हैं| कुछ संभावित थ्योरी (Potential theory)  पर मिडिया जगत (Media world) में चर्चा है|

पांचवी थ्योरी – जैसा कि पार्ट-2 के टीजर में दृष्टि (drashti) श्रीकांत  (Srikanth )से कहती है कि ‘उसे श्रीकांत  (Srikanth ) और सुचित्रा (Suchitra) के बीच की समस्या के बारे में पता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप गायब हो जाओ’| इससे ये सवाल भी उठता है कि क्या सीजन-2 में भी सुचित्रा (Suchitra) और श्रीकांत (Srikanth) के बीच की समस्या बरकरार रहेगी?

श्रीकांत तिवारी (Shrikant Tiwari)  की भूमिका निभा चुके मनोज बाजपेयी  (Manoj Bajpayee ) ने पार्ट 1 में जासूस की भूमिका निभाई थी, जिसका काम देश के दुश्मनों को खोजने और आतंकी मिशन को नाकामयाब करना है, लेकिन सीजन 2 में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee )  एनआईए (NIA) एजेंट की भूमिका में है| तमाम थ्योरी और सवाल हैं जिसकी वजह से सीरीज के पहले सीजन के खत्म होने के बाद से ही लोगों को बेसब्री से ‘द फैमिली मैन-2’ (The Family Man-2)का इंतजार है| इन सभी थ्योरीज का जवाब 12 फरवरी (12 February) को दर्शकों को मिल जाएगा |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here