ललितपुर। डीडी कृषि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये जिले के किसानों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेज्ड्यू, एन.एफ.एस.एम. नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑल (तिलहन योजना) तथा त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कृषि यंत्र, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र, इत्यादि पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग प्रक्रिया 21 जनवरी से 04 फरवरी 2024 को रात 12 बजे तक होगी। जिसमें हैरो, कल्टीवेटर, पावर चेप कटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, कंबाइन हार्वेस्टर विथ सुपर एसएमएस फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं हाईटेक हव फॉर कस्टम हायरिंग इत्यादि यंत्रों की बुकिंग/आवेदन विभागीय पोर्टल की वेबसाइट पर अनुदान हेतु टोकन निकालें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकासखण्डवार की जायेगी। आवेदन हेतु बुकिंग किये जाने के लिये विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करने का विकल्प होगा। यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर बन्द होगा तो लाभार्थी के नये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करने का विकल्प दिया जायेगा। आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित बुकिंग धनराशि ऑनलाइन जमा करना होगा। लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषकों को बुकिंग धनराशि वापस कर दी जायेगी। आवेदक द्वारा एक मोबाइल नंबर अपना अथवा अपने परिवार के रक्त सम्बन्धी सदस्य (गाता, पिता, भाई, बहन, पुत्र-पुत्री एवं पुत्र बधू) के मोबाइल नम्बर से ही आवेदन किया जा सकेगा।
Also read