बरेली। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्या ने रविवार को छह क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र में अहम बदलाव किए। इन तबादलों का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
नए आदेश के तहत शिवम आशुतोष को सीओ सिटी प्रथम से हटाकर क्षेत्राधिकारी हाईवे/लाइन्स का प्रभार सौंपा गया है। सुश्री सोनाली मिश्रा को क्षेत्राधिकारी नगर-द्वितीय/आरटीसी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अजय कुमार को सीओ सिटी सेकंड से हटाकर सीओ मीरगंज बनाया गया है।
अंजनी कुमार तिवारी को सीओ मीरगंज से हटाकर सीओ यातायात/यूपी-112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नीलेश मिश्र को सीओ हाईवे से हटाकर सीओ नवाबगंज बनाया गया है, जबकि गौरव सिंह को सीओ नवाबगंज से हटाकर सीओ अपराध/आंकिक का कार्यभार दिया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्या ने कहा कि इन बदलावों से जिम्मेदारियों का बेहतर संतुलन बनेगा और पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फेरबदल से अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं के संचालन में सुधार होगा।
इन आदेशों के बाद जिले में पुलिस बल के विभिन्न हिस्सों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य शुरू होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि समय-समय पर इस तरह के फेरबदल न केवल कार्यप्रणाली में ताजगी लाते हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करते हैं।