उरई (जालौन)।तहसील जालौन क्षेत्र में बिना पंजीकरण और मानकविहीन रूप से चल रहे स्वास्थ्य क्लीनिकों पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। पूरे क्षेत्र में एक साथ छापेमारी कर डॉक्टरों के पंजीकरण, नर्सिंग होम और क्लीनिकों की औचक जांच प्रशासन, पुलिस और चिकित्सकों की अलग अलग टीम द्वारा की गई।
जालौन नगर पालिका में संचालित एक क्लीनिक पर जांच में पंजीकरण प्रमाण व डिग्री न दिखाने पर उसे सीज कर दिया गया। कुठौंद बाजार में बड़ी कार्यवाही करते हुए माधौगढ़ मार्ग पर स्तुति क्लीनिक, साईं क्लीनिक एवं अन्य दो बिना नाम के प्रैक्टिस करते हुए लोगों पर सीज की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी जालौन विनय कुमार मौर्य , नायब तहसीलदार गौरव कुमार , प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी जालौन के डी गुप्ता, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी कुठौंद अरुण कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष जालौन अजय ब्रह्म तिवारी एवं कुठौंद अरुण कुमार राय मय पुलिस बल मौजूद रहे। एस डी एम जालौन ने अपील की कि लोग अप्रशिक्षित डॉक्टरों से इलाज न कराएं। झोलाछाप प्रकृति के क्लीनिकों की जानकारी मिलने पर मेडिकल प्रैक्टिशनर एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।