माझी लाड़की बहिन” योजना के ठाणे जिले में साढ़े 5 लाख आवेदन

0
115

“मुख्यमंत्री-मेरी प्यारी बहना” योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना को ठाणे जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाना चाहिए, । राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर .ठाणे, जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे ने कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन से अपील की थी कि सभी को इस योजना में अधिक से अधिक बहनों का नामांकन करके ठाणे जिले को राज्य में शीर्ष पर लाने का प्रयास करना चाहिए।

इस अपील के बाद ”मुख्यमंत्री: मेरी प्यारी बहना” योजना के तहत 6 अगस्त 2024 तक जिले में 5 लाख 47 हजार 870 आवेदन पंजीकृत किये गये हैं ।तथा शत-प्रतिशत आवेदनों की जांच की जा चुकी है। ठाणे कलेक्टर अशोक शिंगारे ने बताया कि स्वीकृत आवेदनों की संख्या 4 लाख 76 हजार 258 है.।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here