चेन्‍नई छोड़कर अब मुंबई का रुख करेंगे महेंद्र सिंह धोनी

0
131

Mahendra Singh Dhoni will leave Chennai and now move to Mumbai

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल का ये सीजन 9 अप्रैल (April) से शुरू हो रहा है| कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण (Infection ) के चलते पिछला सीजन संयुक्‍त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians )ने खिताबी मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals ) को मात देकर पांचवीं बार चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया था| वहीं आईपीएल (IPL) इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था| हालांकि अब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings ) की टीम आगामी सीजन के लिए कमर कस चुकी है और चेन्‍नई (Chennai ) में ही टीम का ट्रेनिंग कैंप भी चल रहा था. हालांकि अब धोनी (Dhoni) और उनकी टीम को लेकर अहम खबर सामने आई है|

दरअसल, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings ) ने आईपीएल (IPL) की अपनी तैयारियां 10 मार्च से ही शुरू कर दी थीं| अभ्‍यास (Practice ) के दौरान धोनी (Dhoni) को कई लंबे-लंबे छक्‍के लगाते भी देखा गया, लेकिन अब धोनी (Dhoni) और उनके साथियों को चेन्‍नई (Chennai ) को छोड़कर मुंबई (Mumbai) का रुख करना होगा| चौंकिए मत धोनी (Dhoni) सीएसके (CSK) को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं बल्कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings ) अब अपना ट्रेनिंग कैंप (Training camp ) मुंबई (Mumbai) में लगाने जा रही है, जहां उसे टूर्नामेंट का आगाज मैच खेलना है|

इस बारे में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings ) के सीईओ कासी विश्‍वनाथ (Kashi Vishwanath ) ने बताया, निश्चित तौर पर हम अब अपना ट्रेनिंग कैंप (Training camp ) मुंबई (Mumbai) में शिफ्ट कर रहे हैं| हम 26 मार्च तक मुंबई (Mumbai) पहुंच जाएंगे. ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि चेन्‍नई (Chennai ) सुपरकिंग्‍स के अहम बल्‍लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina ) 26 मार्च को सीधे ही मुंबई (Mumbai) में टीम से जुड़ेंगे. टीम से जुड़ने से पहले सुरेश रैना (Suresh Raina ) एक हफ्ते क्‍वारंटीन रहेंगे. रैना ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल (IPL) के यूएई में हुए 13वें सीजन में हिस्‍सा लेने से इनकार कर दिया था. पिछले साल चेन्‍नई (Chennai ) की टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी. ये पहली बार था जब एमएस धोनी (Dhoni) की टीम लीग के प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings ) ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार खिताबी जीत हासिल की है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here