चीफ वार्डन राजेश जैन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को किया महायज्ञ

0
111

Mahayagya performed to wish for speedy recovery of Chief Warden Rajesh Jain

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। वरिष्ठ पत्रकार, जैन समाज के अध्यक्ष व नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर श्री बाला जी महाराज की पूजा अर्चना कर महायज्ञ का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि चीफ वार्डन राजेश जैन का विगत् 15अगस्त को पुल कम्बोहान परएक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें उपचार के लिए देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आज उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए उनके शुभ चिंतक राजा जैन की अगुवाई मंे जैन समाज के लोगों द्वारा हरनाम दास लोटिया रायवाला में श्री बाला महाराज का पूजन एवं महायज्ञ का आयोजन पंडित परीक्षित पोखियाल के सानिध्य में किया गया।राजा जैन ने बताया कि वह देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती चीफ वार्डन राजेश जैन से मिले थे। डॉक्टर ने बताया कि तबीयत पहले से काफी ठीक है, जिसके चलते उन्हें अभी आईसीयू में ही रखा गया है। अभी रिकवरी होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजा जैन, सन्दीप जैन, सन्दीप जैन, संजीव जैन, मनोज जैन, तरस तृप्त जैन, दीपक जैन, नीना जैन, मोहित राय जसवाल, गौरव अग्रवाल ,विपुल जैन, मोहित जैन, अतुल जैन, गौरव नारंग, आयुष जैन, अभिषेक गोयल, ईशु जैन, अनिल वर्मा, मोहित जैन, जतिन वर्मा आदि लोगों ने महायज्ञ में आहुति डालकर राजेश जैन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here