समर्थकों के साथ किया महावीर सिंह बैस ने नामांकन

0
127

Mahavir Singh Bais nominated with supporters

अवधनामा संवाददाता

जिला पंचायत बार क्षेत्र से किया नामांकन

ललितपुर।(Lalitpur)  जिला पंचायत क्षेत्र 20 बार से आज अंतिम दिन हजारो समर्थकों के साथ ग्राम तेरा निवासी भगवत सिंह बैस के अनुज महावीर सिंह बैस ने जिला कलक्ट्रेट पहुँच कर नामांकन किया।सभी जलूस के रूप में क्षेत्र की जनता के साथ बाइक रैली निकालकर जिला पंचायत सदस्य हेतु पर्चा दाखिल किया।इस अवसर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार अपने क्षेत्र के किसान साधारण परिवार से ब्लॉग करने वाले हर सुख दुख के साथी हर समय साथ रहने वाले साथी को अपना आशीर्वाद समर्थन देने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि कुछ अवसरवादी समय समय पर दल बदल कर अन्य क्षेत्र से बार से उम्मीदवार बन गए गए है।ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें।कुछ लोग धनबल बाहुबल के बल पर प्रलोभन देकर मतदाओं को गुमराह कर रहे है ऐसे लोगो से सावधान रहें।नामांकन कराने में समस्त ग्रामवासियो एवम क्षेत्रवासियों का का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here