गंगा पार कर्नल के डेरे पर किसानों की महापंचायत!

0
102
किसानों से पंगा न ले सरकार, किसान डरता नहीं है ये सरकारें अपने दिमाग़ से निकल ले, किसान बिगड़ा तो संभाले नहीं संभलेगा
गंगा पार कर्नल के डेरे पर किसानों की महापंचायत हुई जिसमें वन विभाग द्वारा जेसीबी चलाकर वन विभाग की जमीन निकाली जा रही है और किसानों की खड़ी फसलों को भी जेसीबी चलाकर नष्ट किया जा रहा है किसानों के आहावान पर पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने महापंचायत में पहुंच कर किसानों की समस्या को सुना और वन विभाग के अधिकारियों और एसडीएम से वार्ता करते हुए कहा की किसानों की फसलों को बर्बाद न किया जाए और इन्हें अपनी फसलों को काटने का मौका मिले! बिजनौर डीएम और मुजफ्फरनगर डीएम अधिकारियों के साथ मिलकर एक मिटिग लें और किसानों को कुछ दिनों का मौका मिले जिसमें वह अपनी फसलों को काट लें फसलों पर कोई जेसीबी न चलायें और किसानों की जमीन को पुरा कर वन विभाग अपनी जमीन निकाल लें! किसानों की पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहां कि जो फसल को बोता है वहीं काटता हैं जब किसान फसल बो रहे थे तब वन विभाग के अधिकारी कहां सो रहे थे उन्होंने कहां जब तक किसानों की जमीन की पैमाईश करके किसानों को नहीं दी जाएगी तब तक वन विभाग या राजस्व विभाग की जेसीबी किसानों के खेत में नहीं चलेगी जब किसानों के खेत खाली हो जायेंगे तब नक्शे और कागज के आधार पर पैमाईश करके मामले का हल निकलेगा। पंचायत और वार्ता में पश्चिमी यूपी उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर, अशोक घटायन, पश्चिमी यूपी महासचिव योगेश शर्मा, प्रदेश सचिव, जितेंद्र पहलवान, पश्चिमी सचिव दिनेश कुमार, प्रांतीय नेता अजय बालियान उर्फ गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष सर्वेंद्र राठी, जिला महासचिव नरदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मौ०पुर देवमल विजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद अवनीश कुमार, ब्लॉक महासचिव लवकेश कुमार, देवदत शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, सोनू गिरीराज , अमरीश कुमार, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे और वन विभाग रेंजर महेश गौतम और एसडीएम सहित राजस्व विभाग की टीम और मंडावर थाना प्रभारी सहित बिजनौर पुलिस फोर्स मौजूद रही!
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here