Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeमहाकुम्भ : कोरोना जांच के बाद ही लग सकेगी गंगा में डुबकी

महाकुम्भ : कोरोना जांच के बाद ही लग सकेगी गंगा में डुबकी

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. हरिद्वार में आज से महाकुम्भ शुरू हो गया है. पहली अप्रैल को शुरू हुआ महाकुम्भ 30 अप्रैल तक चलेगा. इस एक महीने में पांच बड़े स्नान होंगे. शाही स्नानों में 13 अखाड़े शामिल होंगे. जूना अखाड़े से सम्बद्ध किन्नर अखाड़ा भी स्नान करेगा.

महाकुम्भ में गंगा में डुबकी लगाने की मनोकामना रखने वालों को हरिद्वार बार्डर पर ही कोरोना टेस्ट कराना होगा. हर व्यक्ति मास्क पहनकर आएगा. यह कुम्भ मेला हरिद्वार प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. देश में कोरोना की लहर चल रही है. कई प्रदेशों में हालात बेकाबू होने की तरफ बढ़ चले हैं. वैक्सीन लगवाने वालों को भी कोरोना हुआ जा रहा है. ऐसे में महाकुम्भ में शिरकत के लिए आ रहे जनसमुद्र पर कैसे नियंत्रण किया जाए यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है.

दिक्कत की बात यह भी है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना को देखते हुए कई तरह के प्रतिबन्ध लगाए थे लेकिन तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री बनने के बाद त्रिवेन्द्र सरकार का फैसला पलटते हुए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था.

यह भी पढ़ें : डीजे बजाया तो निकाह नहीं पढ़ायेगा काज़ी

यह भी पढ़ें : किरायेदार कितना भी पुराना हो वह मकान मालिक नहीं बन जाता

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी, इन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : व्हील चेयर पर अदालत में पेश हुए मुख़्तार अंसारी

अब महाकुम्भ का समय आ गया है. महाकुम्भ में देश भर के लोग आयेंगे. इन्हें कैसे रोका जाए इसकी तैयारी चल रही है. महाकुम्भ में शामिल होने जा रहे दूसरे प्रदेशों के लोगों के लिए ज़रूरी है कि वह अपनी कोरोना जांच कराकर चलें. जांच के 72 घंटे के भीतर हरिद्वार पहुंचना होगा. इससे ज्यादा देर होने पर फिर से टेस्ट कराना होगा. हरिद्वार बार्डर पर जांच में अगर कोई संक्रमित मिला तो उसे फ़ौरन कोरेंटाइन किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular