निवेश का महाकुंभ लगेंगे उद्योग युवाओं को मिलेगा रोजगार, आएगी खुशहाली

0
691

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- तराई की तरक्की से प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को साकार करने के लिए उठा कदम रविवार को साकार हुआ। खीरी में विभिन्न औद्यागिक क्षेत्रों में निवेश के 86 प्रस्ताव मिले। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजन के तीसरे, अंतिम दिन रविवार शाम कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें समापन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग हुई। कलेक्ट्रेट में आयोजित समापन समारोह पर अफसरों ने निवेशक उद्यमियों को पुष्प देकर अभिनंदन किया। एलईडी स्क्रीन से बड़ी संख्या में उद्यमी, जनप्रतिनिधियों, अफसरों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समापन कार्यक्रम एव भारत गणराज्य की मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा, सुना। विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि आज उप्र निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है। ऐसी स्थिति तभी बनती है, जब जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव किए जाते हैं और उनके माध्यम से कारोबारियों को यह भरोसा दिलाया जाता है कि उनका निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि उनके पास आगे बढ़ने के भी पर्याप्त अवसर हैं। इसमें संदेह नहीं कि पिछले करीब छह वर्षों में उप्र में बहुत कुछ बदला है। इस बदलाव के कारण हीउल्लेखनीय निवेश प्रस्ताव मिले हैं। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन और निवेश कुंभ में मिले निवेश खीरी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यूपीजीआईएस के परिपेक्ष्य में जनपद खीरी से 2573.02 करोड़ के कुल 86 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने निवेशक उद्यमियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, अन्य उद्यमियों को भी खीरी में निवेश के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उद्यमों की स्थापना से रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा। सभी अधिकारी निवेशकों के साथ मिलकर टीम भावना से काम करें। ऐसा करने से ही औद्योगिक विकास तेजी से संभव हो पाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में खीरी की सूरत बदल जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here