मदरसा के एक छात्र ने की आत्महत्या

0
100

नगांव जिले के रूपहीहाट थाना क्षेत्र के शोलमारी गांव में मदरसा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आज बताया कि मृतक की पहचान गांव के नूरुल हुसैन के रूप में हुई है। मृतक ने कल शाम अपने घर पर ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

मृतक कवईमारी इस्लामिया मदरसे का छात्र था। परिजनों के मुताबिक नूरुल हुसैन जब घर में पढ़ाई कर रहा था, उसी दौरान वह फंदे से लटक गया। लोगों ने दरवाजा खोला, जब अचानक उसके पढ़ने की आवाज बंद हो गई।

छात्र को तुरंत कवैमारी एफआरयू लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में कवईमारी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नगांव भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here