Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeबाल दिवस पर माधव सेवा संस्थान ने किया बच्चों के लिए अनूठी...

बाल दिवस पर माधव सेवा संस्थान ने किया बच्चों के लिए अनूठी पहल 

अवधनामा संवाददाता

रायबरेली। बाल दिवस के अवसर पर माधव सेवा संस्थान के द्वारा बच्चों की गायन, नृत्य और मॉडलिंग का रंगारंग आयोजन किया गया। शहर के रतापुर स्थित गोल्डन दीप हाल मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने बताया बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा और कला को निखारने एवं मुख्य पटल पर लाने के लिए माधव सेवा संस्थान कृत संकल्पित है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता में टॉप फाइव रहे बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार प्रदेश स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। दो चरणों में संपन्न हुई प्रतियोगिता मे सर्वप्रथम बच्चों की गायन प्रतियोगिता हुई, जिसमें वैष्णवी सोनी, आरोही शाह, सक्षम, शाश्वत, प्राप्ति, स्वर्ण ने बाजी मारी। गायन के प्रथम सत्र के विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे देर रात तक नृत्य प्रतियोगिता और बच्चो के रैंप शो और कैटवॉक का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे ही देश की धरोहर है और इस तरह के अयोजन से बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का अधिक अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी द्वारा डॉ. संतलाल, मिलिंद द्विवेदी, राधेश्याम कर्ण , मनोज कुमार को सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अनुराग भोलिया, दीपक कपूर, डॉ. श्वेता जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वेब डांस एकेडमी के विवेक मिश्रा एवं संस्थान की ओर से दिशा सिंह, गरिमा पांडेय, शबनम अंसारी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सिम्हेंस हॉस्पिटल के एमडी डॉ. मनीष चौहान, दिलीप श्रीवास्तव, नवीन अग्रवाल, अनामिका जायसवाल, प्रभाकर गुप्ता, राजेन्द्र अवस्थी, रवि प्रताप सिंह, आकांक्षा शुक्ला, नेहा गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular