विश्व एड्स दिवस पर किया जागरूक, चलाया हस्ताक्षर अभियान

0
122

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विश्व एड्स दिवस के मौके पर सीएमओ कार्यालय सहित जिला कारागार में हस्ताक्षर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान एवं एचआईवी को लेकर सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया गया। साथ ही इस क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं बंदियो को फल वितरित किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अवधेश कुमार यादव ने हस्ताक्षर कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि जागरूकता से ही एड्स का बचाव हो सकता है। इसके लिए एचआईवी की जांच जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर पाल ने बताया कि जीवन साथी के प्रति वफादारी करें।
इस क्रम में जिला कारागार अधिक्षक आलोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। जेलर ने बताया इस बिमारी में नियमित दवा लेना चाहिए, इसके साथ ही इसके प्रति जागरूक रहे और दूसरे को भी जागरूक करें। इस दौरान विजय नारायण मौर्य सहित फार्मासिस्ट कारागार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर अपने अपने विचारों को रखा। इस दौरान कारागार के निरुद्ध बंदियों को एड्स जागरूकता पर जोर दिया गया। इसका संचालन आईसीटीसी काउंसलर अजय कुमार शुक्ला ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान एड्स के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ अधीक्षक पवन प्रताप सिंह, जेलर आलोक शुक्ला, डीपीटीसी शिशिर कांत, फार्मासिस्ट विजय नारायण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप जिला क्षय रोग अधिकारी एवं जिला कारागार अधिक्षक द्वारा चिकित्सालय में भर्ती बंदी रोगियों को फल वितरण किया गया।
इस मौक पर जिला क्षय रोग अधिकारी विनोद कुमार दोहरे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केएनएम त्रिपाठी, डॉ डीके श्रीवास्तव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव टंडन, डॉ आरएस स्वामी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय बाबू, डॉ राजीव दीक्षित डीपीटीसी शिशिर कांत एवं रितेश कुमार सिंह कपिल श्रीवास्तव पीपीएम कोऑर्डिनेटर, डीईओ आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here