ट्रक में पीछे से घुस गई लग्जरी कार, दो घायल

0
43
कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के हाईवे पर पटहेरिया चौराहे के समीप मंगलवार की देर रात लग्जरी कार ट्रक के पीछे घुस गई जिससे कार सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।
बिहार के सिवान जिले के लौवापुर निवासी पवन कुमार शर्मा पुत्र शंकर शर्मा व जनता बाजार निवासी हरेराम सोनी पुत्र अशोक सोनी बीती मंगलवार की देर रात लग्जरी कार से गोरखपुर एयर पोर्ट से अपने घर सिवान के लिए निकले थे और फोरलेन के रास्ते जा रहे थे। अभी जैसे ही वह पटहेरिया चौराहे से 50 मीटर आगे पहुंचे ही थे कि अचानक कार अनियंत्रित होते हुए आगे जा रही ट्रक के पीछे जा घुसी। घटना में कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।और लग्जरी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास काफी दूर तक आवाज सुनाई दी। और लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here