Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeLucknowअमन शांति समिति ने सजाई शायरों, समाजसेवियों और सहाफियों की महफ़िल

अमन शांति समिति ने सजाई शायरों, समाजसेवियों और सहाफियों की महफ़िल

अमन शांति समिति ने सजाई शायरों, समाजसेवियों और सहाफियों की महफ़िल
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ के टूरिया गंज क्षेत्र में  सामाजिक संस्था अमन शांति समिति ने अपने कार्यालय पर शायरों,समाजसेवियों और सहाफियों की सजाई शानदार महफ़िल और एक शाम गणतंत्र के नाम से शानदार कार्यक्रम किया।इस कार्यक्रम में  अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने सभी मेहमानों का ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर सीनियर सहाफी अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद,अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ, सुल्तान शाकिर हाशमी,वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम, मोहम्मद ताहिर,इमरान खान,आरिफ मुक़ीम,जावेद हुसैन,तौसीफ हुसैन, मोहम्मद वसीम,आफाक अहमद मंसूरी, इस्लाम ख़ान, आनंद गुप्ता,फैसल मुजीब,लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, पुलिस ऑफिसर समाजसेवी एवं शायर मोहम्मद अली साहिल, समाजसेवी कुदरत खान, वसी अहमद सिद्दीकी,सलाउद्दीन शिबू,मलिक भाई,अनवर आलम,मुश्ताक बेग, उपस्थित रहे।महफ़िल में मौजूद शायरों ने अपनी देश भक्ति की शायरी से लोगो का दिल जीत लिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी ने अपने वक्तव्य में कहा की देश की एकता अखंडता ही गणतंत्र की पहचान है। सीनियर सहाफी अब्दुल वहीद ने कहा की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समस्त भारत में पूरे ज़ोर-शोर से मनाया जाता है क्योंकि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।पत्रकार ज़ुबैर अहमद ने कहा कि हमें मिलकर अपने गणतंत्र एकता और अखंडता को बनाए रखना है और आपसी प्रेम सौहार्द और एक साथ मिलकर रहना है।अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा की भारत के संविधान के अनुसार हर एक को अपनी बात कहने का अधिकार है और इस गणतंत्र को बनाए रखने के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सबको मिलकर एक दूसरे के सुख दुख में और देश की तरक्की में हमेशा आगे रहना चाहिए। नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला ने अपने वक्तव्य में कहा देश की आज़ादी में लखनऊ का बहुत बड़ा किरदार रहा है जिसकी मिसाल बेगम हज़रत महल ने अंग्रेज़ों के होश उड़ा कर पेश की, मोहम्मद अली साहब ने गणतंत्र पर रोशनी डालते हुए कहा कि हम सब देशवासियों की जिम्मेदारी है कि हम एक दूसरे के साथ मिलकर देश की तरक्की और कामयाबी के लिए काम करें। गणतंत्र की शाम का खूबसूरत संचालन सलाम लखनऊ संस्था के अध्यक्ष आमिर मुख़्तार ने किया, अंत में कार्यक्रम का समापन अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular